नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत दो ठगों को गिरफ्तार किया है. कौशांबी पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है. विदेशों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से इन्होंने लाखों की ठगी की थी. इनके पास से 10 फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए हैं.
फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ये अपने शिकार को तलाशते थे. इसके बाद उनसे संपर्क करके अपनी बातों में फंसा लिया करते थे. पुलिस का कहना है कि इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसी हफ्ते पुलिस ने ऑपरेशन 420 की शुरुआत की है. जिसके तहत साइबर ठगी से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
साइबर क्राइम पर लगाम जरूरी
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि साइबर क्राइम पर लगाम बेहद जरूरी है. साइबर क्राइम के बढ़ते हुए अपराध रोकने के लिए ही ऑपरेशन 420 की शुरुआत की गई है. ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसका रिजल्ट भी काफी अच्छा है. एक हफ्ते के भीतर कई बड़े साइबर अपराधी इस ऑपरेशन के तहत पकड़े गए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन की सफलता के बाद साइबर क्राइम की वारदातों में काफी कमी आएगी.
दूसरे राज्यों से जुड़े तार
अधिकतर साइबर क्राइम के अपराधों में अपराधी एक राज्य से दूसरे राज्य और कई बार दूसरे देशों तक जुड़े हुए होते हैं. ऐसे में उन आरोपियों तक पहुंच पाना आसान नहीं होता है. पूर्व में सामने आए ठगी के मामलों में कई नाइजीरियाई नागरिक भी पकड़े गए हैं. पुलिस लगातार लोगों को सतर्क करती है कि साइबर ठगों से बचने की जरूरत है. इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरती जानी चाहिए, जिससे ऐसी वारदातें जड़ से खत्म हों.