ETV Bharat / jagte-raho

नजफगढ़: धोखाधड़ी के मामले में नाबालिग समेत दो गिरफ्तार - najafgarh

नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को पकड़ा है. जो गड्डी का इस्तेमाल कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया करते थे. इनके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है.

Two including minor arrested in case of cheating in Najafgarh delhi
नजफगढ़ थाना
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को पकड़ा है. जो गड्डी का इस्तेमाल कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया करते थे. इनके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है.

चीटिंग करने के मामले में नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी आरपी.मीणा ने बताया कि पिछले कुछ समय से नजफगढ़ इलाके में गड्डी दिखाकर लोगों से चीटिंग करने के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद से ही पुलिस टीम अलर्ट पर थी और आखिरकार एसएचओ सुनील कुमार की टीम ने दो युवकों को पकड़ने में कामयाबी पाई है.


6-7 सालों से लोगों से करता आ रहा था चीटिंग

इनमें से राजू नाम के युवक से बटनदार चाकू बरामद होने के बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पूछताछ में राजू ने बताया कि वह पिछले 6-7 सालों से लोगों से धोखेबाजी करता रहा है और वह इससे पहले भी तीन बार धोखेबाजी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.


एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि राजू चीटिंग के 4 मामलों में शामिल है, जिसमें से तीन मामले हरिनगर और एक मामला उत्तम नगर थाने में दर्ज है और आगे की पूछताछ में इन्होंने नजफगढ़ थाने में दर्ज दो अन्य चीटिंग के मामलों में शामिल होने की बात कबूली है. जिसके बाद पुलिस इनसे वह सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है, जो इन्होंने लोगों से धोखाधड़ी में लूटा है.

नई दिल्ली: राजधानी के नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को पकड़ा है. जो गड्डी का इस्तेमाल कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया करते थे. इनके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है.

चीटिंग करने के मामले में नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी आरपी.मीणा ने बताया कि पिछले कुछ समय से नजफगढ़ इलाके में गड्डी दिखाकर लोगों से चीटिंग करने के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद से ही पुलिस टीम अलर्ट पर थी और आखिरकार एसएचओ सुनील कुमार की टीम ने दो युवकों को पकड़ने में कामयाबी पाई है.


6-7 सालों से लोगों से करता आ रहा था चीटिंग

इनमें से राजू नाम के युवक से बटनदार चाकू बरामद होने के बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पूछताछ में राजू ने बताया कि वह पिछले 6-7 सालों से लोगों से धोखेबाजी करता रहा है और वह इससे पहले भी तीन बार धोखेबाजी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.


एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि राजू चीटिंग के 4 मामलों में शामिल है, जिसमें से तीन मामले हरिनगर और एक मामला उत्तम नगर थाने में दर्ज है और आगे की पूछताछ में इन्होंने नजफगढ़ थाने में दर्ज दो अन्य चीटिंग के मामलों में शामिल होने की बात कबूली है. जिसके बाद पुलिस इनसे वह सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है, जो इन्होंने लोगों से धोखाधड़ी में लूटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.