नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा पुलिस ने ड्राई फ्रूट्स के नाम पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया. इस मामले में दो आरोपियों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम अपार्टमेंट्स से गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राजस्थान निवासी ओम प्रकाश जांगिड़ और शामली निवासी मोहित गोयल के तौर पर हुई है. इनके पास से वारदात में प्रयुक्त ऑडी कार, इनोवा, करीब 60 किलो ड्राई फूड के सैंपल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. ये नई कंपनियां बनाकर चलाते थे, ठगी करने के बाद बंद कर देते थे.
नोएडा सहित विभिन्न राज्यों में मामले हैं दर्ज
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के ऊपर नोएडा के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा अब तक अलग-अलग नामों से करीब आधा दर्जन कंपनियां बनाई जा चुकी हैं. मोहित गोयल द्वारा एक कंपनी 2015 में रिंगिंग बेल बनाई गई थी, जिसका वह खुद एमडी था, जिसमें इसके द्वारा 251 रुपये में पब्लिक को एंड्राइड मोबाइल फोन देने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई थी.
ये भी पढ़ेः नोएडा: किसानों ने खेली कबड्डी, कहा परेड में दिखेगी 'झांकी'