नई दिल्ली/नूंह: जिले के तावडू अपराध शाखा की टीम ने 30 लाख रूपये की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा. जिसमें शराब की 1010 पेटियां बरामद की गई. आरोपी चालक शराब को केएमपी के रास्ते दिल्ली चुनाव के लिए दिल्ली ला रहा था. शराब की पेटियों की जगह लाईम पाउडर बैग के फर्जी बिल बनाकर उसे ट्रक में तिरपाल से ढका हुआ था. ताकि किसी को अवैध शराब का शक न हो सके. पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
अपराध शाखा तावडू के हैडकांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि रात्रि 8 बजे अपराध शाखा की टीम तावडू सोहना रोड पर धुलावट केएमपी के पास मौजूद थी. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की पंजाब से एक ट्रक में भरकर दिल्ली चुनाव के लिए भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रहीं है. आरोपी चालक केएमपी से सोहना वाया गुरूग्राम से होते हुए शराब लेकर जायेगा. जिसे केएमपी धुलावट के निकट शराब सहित काबू किया जा सकता है.
फर्जी बिल पेश किए
सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम धुलावट केएमपी एक्सप्रेस वे पर पहुंची. इसके कुछ देर बाद ट्रक मानेसर की और से आता हुआ दिखाई दिया. नजदीक आने पर ट्रक को टीम द्वारा रूकवाया गया. ट्रक में भरे सामान का बिल मांगने पर आरोपी चालक गुरमीत सिंह ने अपराध शाखा टीम को लाईम पावडर बैंग भरे होने के फर्जी बिल पेश किए. पुलिस के पूछताछ पर आरोपी चालक शराब का लाईसेंस और कागजात पेश नहीं कर पाया. जांच के बाद ट्रक में 810 शराब और 200 पव्वा से भरी पेटियां अवैध शराब बरामद हुई.
शराब की कीमत थी लगभग 30 लाख रूपये
अपराध शाखा निरीक्षक तावडू नवीन कुमार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मध्यनजर एसपी के निर्देशानुशार अपराध शाखा की टीम पहले से ही सतर्क थी. टीम ने सूचना मिलते ही ट्रक में जा रहीं 1010 अवैध शराब की पेटियां सहित आरोपी चालक को केएमपी पर काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 30 लाख रूपये है. आरोपी चालक गुरमीत निवासी सिंगी वाला थाना लम्बी जिला श्री मुख्तसर साहिब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.