नई दिल्ली: अदालत परिसर के आस-पास खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चुराने वाले गैंग को तिलक मार्ग पुलिस ने पकड़ा है. यह गैंग गुलेल से शीशा तोड़कर गाड़ी से लैपटॉप चोरी कर लेता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ निखिल और पंकज के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से दो लैपटॉप बरामद किए हैं.
इन सभी वारदातों को लेकर काम कर रही तिलक मार्ग पुलिस को सूचना मिली कि इस वारदात में दीपक उर्फ निखिल शामिल है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने दीपक उर्फ निखिल को उसके साथी पंकज सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर लिया उसने पुलिस को बताया कि वह गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप को चोरी कर लेता था. वह ऑटो में सवार होकर वारदात करने के लिए नई दिल्ली इलाके में आता था. पुलिस से बचने के लिए वह ऑटो का अगला नंबर प्लेट फर्जी लगाते थे.
32 आपराधिक वारदातों में रहा है शामिल
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया दीपक उर्फ निखिल पहले भी 32 वारदातों में शामिल रहा है. उसके पास से दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले गुलेल और ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पंकज के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.