नई दिल्ली: राजधानी के नई दिल्ली विधानसभा में कोविड अस्पताल राम मनोहर लोहिया में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन पर लगा है. पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराने के बाद इस बाबत पुलिस ने नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में आरोपी लैब टेक्नीशियन राहुल को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जांच कराने आई किशोरी के साथ दुष्कर्म
वहीं पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले एक नाबालिग राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार के साथ गई थी. यहां पर जांच कराने के दौरान वह लैब में गई, जहां लैब टेक्नीशियन राहुल से उसकी जान पहचान हुई. एक परिचित के माध्यम से उनके बीच दोस्ती हो गई. यह लड़की नौकरी की तलाश कर रही थी. बीते 9 अगस्त को शाम के समय राहुल ने उसे मिलने के लिए अस्पताल बुलाया. वह उसे लैब के केबिन में ले गया. उसने किशोरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यहां से लौटकर किशोरी अपने घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताया.
FIR दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित किशोरी अपनी मां के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की पुलिस चौकी में पहुंची जहां 11 अगस्त की रात को उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. इस घटना को लेकर किसी प्रकार की पीसीआर कॉल नहीं की गई थी. पीड़ित किशोरी एवं परिजन सीधा पुलिस चौकी में पहुंचे थे. संसद मार्ग थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच दी गई. जिसने पीड़िता का मेडिकल करवाया और इसके बाद नॉर्थ एवेन्यू थाने में इस बाबत मामला दर्ज किया गया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,376, 323 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 और 5 के तहत एफआईआर की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.