नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो इन दिनों चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. स्टाफ ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को पंजाबी बाग इलाके के भगवान दास नगर से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 23 तारीख को स्पेशल स्टाफ की टीम को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि भगवान दास नगर के एक मकान में सट्टेबाजी का खेल खेला जा रहा है. उस दिन आईपीएल में होने वाले मैच में मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच था. उस मैच में सट्टा लगाया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद टीम बनाकर भगवान दास नगर के उस घर पर रेड किया गया और वह मौके से तो व्यक्ति को सट्टा खेलते गिरफ्तार किया गया था. उन दोनों की पहचान शमित भसीन उर्फ सोनू और अमरजीत सिंह उर्फ बब्बू के रूप में हुई है.
लॉकडाउन में कारोबार ठप तो शुरू किया सट्टा व्यवसाय
पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपी ने बताया कि वह छोटा मोटा व्यवसाय करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह भी पूरी तरह से बंद हो गया और घर चलाने के लिए दिक्कत होने लगी. इस कारण से इन लोगों ने सट्टेबाजी का धंधा शुरू किया. इसके लिए बाकायदा, उन्होंने एक पोर्टेबल मैनुअल टेलीफोन एक्सचेंज भी खरीदा था. पुलिस ने इनके पास से सट्टे पर लगाने वाले स्टेक मनी के रूप में लगभग 28000 रुपये बरामद की. साथ ही एक एलइडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स, इंटरनेट वाईफाई, एक मैनुअल टेलीफोन एक्सचेंज और एक लैपटॉप भी बरामद किया है.