ETV Bharat / jagte-raho

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान - नोएडा क्राइम न्यूज

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नोएडा में अवैध शस्त्र को लेकर अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

special campaign conducted against those possessing illegal weapons in noida
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस सख्त
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:25 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः जिले में बढ़ते क्रइम को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की गई है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आदेश जारी किया है कि अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर, उनकी गिरफ्तारी की जाए. जिसके तहत पूरे जिले में डीसीपी से लेकर चौकी प्रभारी तक सभी चेकिंग अभियान में जुट गए हैं.

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस सख्त

अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुछ लोगों के पास से असलहा के साथ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस ने अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास से विपिन को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बिसरख थाना पुलिस ने चार मूर्ति चौराहे के पास से चमन लाल को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

थाना फेज-3 पुलिस ने परथला के पास से सुनील को असलहा के साथ पकड़ा है. थाना फेज-2 पुलिस ने फायर स्टेशन के पास से सोमबीर उर्फ टीलुआ को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 58 पुलिस ने रंजीत को अवैध तमंचा, कारतूस और 26 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं थाना फेजट-2 पुलिस ने सेक्टर 83 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से मोहित को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था को, जो भंग करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति अवैध रूप से असलहा रखेगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः जिले में बढ़ते क्रइम को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की गई है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आदेश जारी किया है कि अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर, उनकी गिरफ्तारी की जाए. जिसके तहत पूरे जिले में डीसीपी से लेकर चौकी प्रभारी तक सभी चेकिंग अभियान में जुट गए हैं.

अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस सख्त

अभियान के तहत आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. कुछ लोगों के पास से असलहा के साथ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस ने अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास से विपिन को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बिसरख थाना पुलिस ने चार मूर्ति चौराहे के पास से चमन लाल को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है.

थाना फेज-3 पुलिस ने परथला के पास से सुनील को असलहा के साथ पकड़ा है. थाना फेज-2 पुलिस ने फायर स्टेशन के पास से सोमबीर उर्फ टीलुआ को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 58 पुलिस ने रंजीत को अवैध तमंचा, कारतूस और 26 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं थाना फेजट-2 पुलिस ने सेक्टर 83 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से मोहित को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था को, जो भंग करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति अवैध रूप से असलहा रखेगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.