ETV Bharat / jagte-raho

स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

दक्षिणी पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ को एक स्नैचर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है.

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:04 PM IST

south west special staff arrested a snatcher
स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से स्पेशल स्टाफ की टीम ने 5 मोबाइल फोन के साथ दो मोटरसाइकिल को जब्त की है. आरोपी की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई है, जो नई दिल्ली के राज पुरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार

साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार स्नैचिंग, लूट के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ टीम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई मुकेश हेड कॉन्स्टेबल अमित, बलराम, योगेंद्र, सतीश कॉन्स्टेबल संदीप, श्याम, नंद किशोर, नवीन और अशोक को शामिल किया गया.

टीम ने क्षेत्र में सक्रिय स्नैचरों के बारे में सुराग पाने के लिए तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर काम किया. इसी बीच कॉन्स्टेबल नवीन को सूचना मिली थी कि एक लड़का मंगोलपुरी बस टर्मिनल के पास मोबाइल छीनने के लिए आएगा, जिसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कुछ समय बाद एक संदिग्ध को बाइक पर आते देखा गया. तभी उसे चेकिंग के लिए रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वह वाहन रोकने के बजाय उसने भगाने की कोशिश की, वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

कई वारदातों की बात कबूली

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दोस्त आकाश और राहुल के साथ स्नैचिंग के कई मामलों में संलिप्तता कबूल की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग करते हुए पालम क्षेत्र से एक मोबाइल फोन छीन लिया. बाद में आरोपी की निशानदेही पर पीएस वसंत विहार के इलाके से चोरी की गई एक अन्य बाइक भी बरामद हुई.

नई दिल्लीः दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से स्पेशल स्टाफ की टीम ने 5 मोबाइल फोन के साथ दो मोटरसाइकिल को जब्त की है. आरोपी की पहचान रवि कुमार के रूप में की गई है, जो नई दिल्ली के राज पुरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार

साउथ वेस्ट के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार स्नैचिंग, लूट के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ टीम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई मुकेश हेड कॉन्स्टेबल अमित, बलराम, योगेंद्र, सतीश कॉन्स्टेबल संदीप, श्याम, नंद किशोर, नवीन और अशोक को शामिल किया गया.

टीम ने क्षेत्र में सक्रिय स्नैचरों के बारे में सुराग पाने के लिए तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर काम किया. इसी बीच कॉन्स्टेबल नवीन को सूचना मिली थी कि एक लड़का मंगोलपुरी बस टर्मिनल के पास मोबाइल छीनने के लिए आएगा, जिसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. कुछ समय बाद एक संदिग्ध को बाइक पर आते देखा गया. तभी उसे चेकिंग के लिए रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन वह वाहन रोकने के बजाय उसने भगाने की कोशिश की, वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया.

कई वारदातों की बात कबूली

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दोस्त आकाश और राहुल के साथ स्नैचिंग के कई मामलों में संलिप्तता कबूल की. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल का उपयोग करते हुए पालम क्षेत्र से एक मोबाइल फोन छीन लिया. बाद में आरोपी की निशानदेही पर पीएस वसंत विहार के इलाके से चोरी की गई एक अन्य बाइक भी बरामद हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.