नई दिल्ली: सरिता विहार और ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने ऑपरेशन मिलाप के तहत दो नाबालिग बच्चियों को ढूंढकर परिजनों से मिलाया है. दोनों माता-पिता द्वारा डांटने पर घर छोड़कर चली गईं थी.
परिजनों से कराई थी शिकायत दर्ज
डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सरिता विहार थाने में 15 साल की बेटी के घर से लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने एसएचओ सरिता विहार आनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में बच्ची को ढूंढना शुरू किया. जल्द ही पुलिस ने बच्ची को ढूंढ निकाला. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि माता-पिता ने किसी बात को लेकर डांटा था, इसीलिए वह घर से चली गई थी. वहीं, दूसरे मामले में ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने को पुलिस को शिकायतकर्ता ने 14 साल की बेटी के घर से लापता होने की शिकायत दी थी. इसके बाद ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने बिना समय गवाएं SHO संतान सिंह के नेतृत्व में बच्ची का पता लगाना शुरू किया. पूछताछ में पता चला कि वह ट्रेन से मुरादाबाद होकर कहीं जा रही है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. पुलिस को बच्ची ने बताया कि वह अपने ग्रैंड पेरेंट्स के घर बिहार के मुंगेर जा रही थी.