ETV Bharat / jagte-raho

द्वारका हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने स्नैचर को किया गिरफ्तार - बाबा हरिदास नगर पुलिस

द्वारका जिला की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो क्लस्टर बस के कंडक्टर से उसका कैशबैग छीन कर भाग रहा था.

snatcher arrested by highway patrolling team in dwarka
बाबा हरिदास नगर थाना
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो क्लस्टर बस के कंडक्टर से उसका कैशबैग छीन कर भाग रहा था. इसकी पहचान दालचंद उर्फ सन्नी के रूप में हुई है, जो बक्करवाला का रहने वाला है.

हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने स्नैचर को किया गिरफ्तार


कंडक्टर से छीन कर भाग रहा था कैशबैग

डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल संदीप, राजपाल, नीरज और अमित की पेट्रोलिंग नंबर 9 और 12 की टीम नजफगढ़ टर्मिनल के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक कलस्टर बस के कंडक्टर से उसका कैशबैग छीन कर भाग रहा है.


इस पर अलर्ट स्टाफ ने कुछ दूरी तक पीछा करते हुए युवक को धर दबोचा और उसके पास से कैशबैग बरामद कर लिया. जिसके बाद इसे बाबा हरिदास नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद की गई, वह द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके से चोरी की गई थी.


पहले से ही 2 मामलों में शामिल है बदमाश

डीसीपी के अनुसार, बदमाश पर रनहोला और पंजाबी बाग थाने में दो मामले पहले से ही दर्ज है. फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर आगे की छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिले की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो क्लस्टर बस के कंडक्टर से उसका कैशबैग छीन कर भाग रहा था. इसकी पहचान दालचंद उर्फ सन्नी के रूप में हुई है, जो बक्करवाला का रहने वाला है.

हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने स्नैचर को किया गिरफ्तार


कंडक्टर से छीन कर भाग रहा था कैशबैग

डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल संदीप, राजपाल, नीरज और अमित की पेट्रोलिंग नंबर 9 और 12 की टीम नजफगढ़ टर्मिनल के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक कलस्टर बस के कंडक्टर से उसका कैशबैग छीन कर भाग रहा है.


इस पर अलर्ट स्टाफ ने कुछ दूरी तक पीछा करते हुए युवक को धर दबोचा और उसके पास से कैशबैग बरामद कर लिया. जिसके बाद इसे बाबा हरिदास नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद की गई, वह द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके से चोरी की गई थी.


पहले से ही 2 मामलों में शामिल है बदमाश

डीसीपी के अनुसार, बदमाश पर रनहोला और पंजाबी बाग थाने में दो मामले पहले से ही दर्ज है. फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर आगे की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.