नई दिल्लीः साउथ ईस्ट जिले के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से एक चाकू, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामले को सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र और मनोज के रूप में हुई है.
इस संबंध में डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि सरिता विहार थाने की पुलिस टीम एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने के लिए कहा, लेकिन वह रुके नहीं और भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा गया.
जांच में पाया गया कि जिस मोटरसाइकिल पर वो सवार थे, वो चोरी की थी. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से सरिता विहार थाने की पुलिस ने 6 मामले सुलझाने का दावा किया है. इस पूरे मामले में सरिता विहार थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.