नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस की वर्दी में भी लूटपाट कर रहे हैं. मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के किदवई नगर से सामने आया है. इलाके के एक घर में पांच लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. 5 में से दो लुटेरे पुलिस की वर्दी में थे.
आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पीड़ित समीर को चोर बताकर उसके घर में घुस गए. घर में मौजूद परिवार को बंधक बनाकर लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है. वारदात से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वर्दी में जाते हुए बदमाश को देखा जा सकता है.
ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं
गाजियाबाद में ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं. ऐसे में वर्दी वाले लुटेरों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि पीड़ित काफी ज्यादा डरा हुआ है. चेकिंग के नाम पर पुलिस घर में दाखिल हुई थी. इस बात को कोई सोच भी नहीं सकता था कि वर्दी में पुलिस बताकर भी लुटेरे घर में घुस सकते हैं. हालांकि रोड पर पहले इस तरह की वारदातें एनसीआर में सामने आती रही हैं.
इसके अलावा गाजियाबाद की बात करें, तो आंकड़े चिल्लाकर गवाही दे रहे हैं कि गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. राजनगर एक्सटेंशन में ज्वेलरी शॉप पर गोली चलाने वाले और इंदिरापुरम में ज्वेलरी शॉप में लूट करने वाले बदमाशों तक भी पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
वर्दी और चलने का स्टाइल पुलिस जैसा
हैरत की बात यह है कि पुलिस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं अगर लुटेरों की बात करें, तो उनके वर्दी पहनने का स्टाइल और चलने का तरीका भी बिल्कुल पुलिस से मिलता-जुलता था, जिससे आरोपी पर कोई शक नहीं कर सकता था. ऐसे में साफ है कि पूरी तैयारी के साथ वर्दी वाले लुटेरे लूट करने के लिए आए थे. हिलाकर रख देने वाली बात यह है कि अब एनसीआर के लोगों को वर्दी वाले लुटेरों से भी सावधान रहना है.