नई दिल्लीः आरकेपुरम थाना पुलिस ने इलाके में नशा तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जल्द और आसानी से पैसे कमाने के लिए वह नशा तस्कर बन गया था. गिरफ्तार आरोपी एकता विहार निवासी राजू के कब्जे से पुलिस ने कुल 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर अभियान छाए जा रहे हैं. इसी के तहत आरकेपुरम थाना पुलिस की टीम एसीपी राकेश दीक्षित व एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में सूचना तंत्रों के माध्यम से जानकारी जुटाने में लगी थी. इसी दौरान टीम को एकता विहार में भारी मात्रा में गांजे के साथ एक शख्स को देखे जाने की सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर टीम ने ट्रैप लगा आरोपी को दबोच लिया. जब उसकी जांच की तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ. जांच में पता चला कि वह पहले भी नाशा तस्करी में संलिप्त रहा है. उसने बताया की वह गांजा उसे जल विहार में रहने वाले रमेश नामक शख्स ने उपलब्ध कराई है. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.