नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के गांव में दो रिश्तेदार एक प्लॉट के विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. जिनके बीच जमकर लाठी-डंडों और लात घूसे चलें. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रही है.
बता दें कि वायरल वीडियो होने के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं. अब देखना होगा कि इस आपसी विवाद में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
बता दें कि यह मारपीट दादरी थाना क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा का है. जो पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात जवान के माता पिता के साथ हुई है. यह मारपीट टेकचंद नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर जवान के परिवारजनों के साथ की है. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं.
डीसीपी का कहना
थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोड़ी बछेड़ा में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुए झगडे़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.