नई दिल्ली: लूटपाट की कई वारदातों में वांछित चल रहे एक बदमाश से स्पेशल सेल की रोहिणी इलाके में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें एक गोली राजकुमार उर्फ रावण को जा लगी. घायल राजकुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके खिलाफ पहले से लूट एवं झपटमारी की 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. डीसीपी संजीव यादव के अनुसार लूटपाट एवं झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम काम कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि लूटपाट की कई वारदातों में शामिल राजकुमार उर्फ रावण रोहिणी इलाके में आएगा. वह साउथ रोहिणी इलाके का घोषित बदमाश है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की साउथ वेस्टर्न टीम ने रोहिणी इलाके में जाल बिछाया.
बदमाश के पैर में लगी गोली
रात के समय वह जब रोहिणी इलाके में बदमाश आया तो पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा. उसने पुलिस टीम की तरफ गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें से एक गोली उसके पैर में जा लगी.
20 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में रहा शामिल
बता दें कि आरोपी राजकुमार रिठाला का रहने वाला है. वह पीतमपुरा, पंजाबी बाग, राजा गार्डन, रोहिणी आदि इलाकों में झपटमारी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. उसके खिलाफ मंगोलपुरी और साउथ रोहिणी इलाके में झपटमारी के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है और उसके खिलाफ कई मामले अदालत में चल रहे हैं.