नई दिल्ली : राजधानी के पंजाबी बाग पुलिस ने एक ऐसे स्मार्ट और शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जो अपनी सुंदरता और चालाकी से गर्ल्स स्टूडेंट और सड़क पर चलने वाली कम उम्र की लड़कियों को टारगेट करके उनका मोबाइल लूटता था.
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इस स्नैचर का नाम नीरज उर्फ ललित है, जो मंगोलपुरी का रहने वाला है. मात्र 22 साल की उम्र में इसके ऊपर 60 से ज्यादा मामले हो चुके हैं.
पुलिस के अनुसार एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ विनय मलिक की टीम ने इस शातिर मोबाइल लुटेरे से 5 मोबाइल, 3 चोरी की बाइक-स्कूटी और पिस्टल बरामद किया है और इसकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने कई मामलों का पता भी लगाया है.
आरोपी पर 55 मामले दर्ज
पुलिस को आरोपी से पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले से 55 मामले चल रहे हैं और यह एक दर्जन से ज्यादा बार गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल जा चुका है. लेकिन जब भी जेल से बाहर आता है या फिर मोबाइल लूट आदि की वारदात को अंजाम देता है.
लड़कियों को ही ज्यादातर टारगेट करता था
यह वारदात के लिए हमेशा चोरी की स्कूटी या बाइक का यूज करता है. जिस टू व्हीलर से 10 दिन वारदात कर लेता है फिर उसे बदल कर दूसरी चोरी की मोटर साइकिल या स्कूटी इस्तेमाल करने लगता है. यह स्टूडेंट की तरह कपड़े पहन कर कंधे पर पिट्ठू बैग डालकर स्टूडेंट की तरह चलता है. रास्ते में सड़क किनारे चल रही गर्ल्स स्टूडेंट और कम उम्र की लड़कियों को ही ज्यादातर टारगेट करता था.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले एक बार जब पब्लिक ने उसे पकड़ा था और इसकी जमकर पिटाई कर दी थी उसके बाद यह अपने पास हथियार भी रखने लगा.