नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली की प्रसाद नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 2 बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है.
दोनों बदमाश नशे का आदी
पुलिस ने बदमाशों की पहचान रितेश और कारण के रूप में की है. जिनकी उम्र 19 और 21 साल है. ये नशे की लत के कारण वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि इनकी छोटी उम्र है, लेकिन इनके कारनामे हैरान करने वाले हैं. ये शातिर बदमाश पहले बाइक चुराते और चोरी की बाइक से लूट स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे.
मिली थी सूचना
थाना प्रसाद नगर पुलिस को एक सूचना मिली कि कुछ बदमाश गंगा मंदिर के पास चोरी की बाइक पर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल नवीन और हेड कॉन्स्टेबल रोहताश, कॉन्स्टेबल विजय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो, पता चला कि ये बदमाश नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरत पूरा करने के लिए पहले बाइक चोरी करते और फिर चोरी की बाइक से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इनके ऊपर पहले भी एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.