ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: पशु चोर गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़, 5 बदमाश घायल - ग्रेटर नोएडा चोरी का मामला

ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में पुलिस और पशु चोरों के बीच फलैदा कट पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पांच बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है

Police encounter with animal thief gang in Greater Noida
पशु चोर गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में पुलिस और पशु चोरों के बीच फलैदा कट पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पांच बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इनके कब्जे से पांच तमंचे, ढेर सारे कारतूस और लगभग 50 हजार नगदी, हरियाणा से चोरी इको वैन और चोरी की भैंस बरामद हुई.

ग्रेटर नोएडा में पशु चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़

पशु चोर गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़

मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान महेंद्र, जुगनू, साबू, फिरोज, इस्तकार के रूप में हुई है. मामला थाना रबूपुरा क्षेत्र के चक्र बैरमपुर क्षेत्र का है, जहां से शाम को एक भैंस चोरी हुई थी. जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पर की थी. सूचना मिलने पर थाना रबूपुरा की पुलिस सक्रिय हो गई थी और जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस चेकिंग के दौरान एक इको वैन को जांच के लिए रोका, तो उस पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए वैन छोड़ कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई पांच बदमाश पैर पर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने पांचों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या कहना

पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया की इनके कब्जे से पांच तमंचे, ढेर सारी कारतूस और लगभग 50 हजार नगदी, हरियाणा से चोरी इको वैन और वैन में से चोरी की भैंस बरामद हुई है. इन पर 15 मुकदमे, लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर, अलग अलग राज्यों के जिलो में पहले से ही दर्ज हैं. कुछ दिन पूर्व में थाना जेवर क्षेत्र तीन कीमती भैंसे से चुराई थी. उन्होंने पूछताछ में बताया कि बुलंदशहर, अलीगढ़, पलवल, गौतम बुध नगर से कई भैंसो की चोरी की है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में पुलिस और पशु चोरों के बीच फलैदा कट पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पांच बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इनके कब्जे से पांच तमंचे, ढेर सारे कारतूस और लगभग 50 हजार नगदी, हरियाणा से चोरी इको वैन और चोरी की भैंस बरामद हुई.

ग्रेटर नोएडा में पशु चोर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़

पशु चोर गिरोह के साथ पुलिस मुठभेड़

मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान महेंद्र, जुगनू, साबू, फिरोज, इस्तकार के रूप में हुई है. मामला थाना रबूपुरा क्षेत्र के चक्र बैरमपुर क्षेत्र का है, जहां से शाम को एक भैंस चोरी हुई थी. जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पर की थी. सूचना मिलने पर थाना रबूपुरा की पुलिस सक्रिय हो गई थी और जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस चेकिंग के दौरान एक इको वैन को जांच के लिए रोका, तो उस पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए वैन छोड़ कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई पांच बदमाश पैर पर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने पांचों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या कहना

पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया की इनके कब्जे से पांच तमंचे, ढेर सारी कारतूस और लगभग 50 हजार नगदी, हरियाणा से चोरी इको वैन और वैन में से चोरी की भैंस बरामद हुई है. इन पर 15 मुकदमे, लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर, अलग अलग राज्यों के जिलो में पहले से ही दर्ज हैं. कुछ दिन पूर्व में थाना जेवर क्षेत्र तीन कीमती भैंसे से चुराई थी. उन्होंने पूछताछ में बताया कि बुलंदशहर, अलीगढ़, पलवल, गौतम बुध नगर से कई भैंसो की चोरी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.