नई दिल्ली/ग्ने. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास 8 पेटी शराब और एक गाड़ी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हरियाण से शराब खरीदकर क्षेत्र में बेचने का गोरखधंधा करता था. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कार भी की गई जब्त
इस शराब तस्कर को थाना दनकौर पुलिस ने जेपी स्पोर्ट्स सिटी के चार नंबर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान सोनू पुत्र रतिपाल निवासी बिधूडी मौहल्ला ग्राम अनखीर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी से एक कार (यूपी 2020 टी/आर 6509सी) भी जब्त की गई है. इस पर पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज है.