नई दिल्ली: गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को साथी के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों की पहचान चंद्रप्रकाश और राहुल के रूप में हुई है.
शिकायतकर्ता का मोबाइल स्नैच कर हो गए थे फरार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी थाने में शिकायतकर्ता ने तहरीर दी कि जब वह तुग़लकाबाद एक्सटेंशन के शराब दुकान पर थे. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए. उनका मोबाइल स्नैच कर फरार हो गए. शिकायत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपी चंद्रप्रकाश और राहुल को स्नैच किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेः साउथ दिल्ली: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 80 कार्टून शराब बरामद
पैसा कमाने के लिए देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जब पैसा कमाने और जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. चंद्रप्रकाश पर पहले से ही 10 मामले दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपी राहुल पर दो मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.