नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 40 पेटी में 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.
पुलिस ने बिछाया जाल
मुखबिर की सूचना पर साउथ दिल्ली के स्क्वायड टीम ने एमबी रोड और उसके आसपास एक जाल बिछाया और करीब बार 11:30 बजे एक कार को बदरपुर की तरफ से संदिग्ध हालत में आते हुए देखा. मुखबिर के इशारा करने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाय ड्राइवर कार को तेजी से भागने की कोशिश की और इसके बाद नारकोटिक्स स्क्वायड टीम ने आखिरकार कार को रुकवा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
वहीं जांच के बाद पता चला कि कार में 40 पेटी में 2000 क्वार्टर शराब भरी गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी राजवीर तिगड़ी का रहने वाला है उसके ऊपर पहले से ही 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं और आरोपी निखिल के ऊपर पहले से महज एक ही मामले दर्ज हैं और वह संगम विहार का रहने वाला है. फिलहाल दिल्ली पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी से जल्द ही कई और बड़े मामले का खुलासा हो सकता है.