नई दिल्ली: जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने अपहरण के मामले को सुलझाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान यासिर उर्फ डैनी के रूप में हुई है.
शिकायतकर्ता को बंदुक के दम पर किया था अपहृत
डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जामिया नगर थाने में शिकायतकर्ता ने तहरीर दी थी कि उनको बंदूक के नोक पर कुछ लोगों ने अपहृत कर और मारपीट कर ओखला मंडी के पास छोड़ दिया. इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी यासिर उर्फ डैनी को ओखला गांव जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेः जामिया नगर: मेट्रो यूनिट ने दो लापता नाबालिगों को परिवार के पास पहुंचाया
बदला लेने को शिकायतकर्ता को था पीटा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले हुए झगड़े को लेकर आरोपी ने बदला लेने के लिए शिकायतकर्ता को पीटा था. वहीं, मामले में अन्य दो आरोपी साहिल और नौशाद की भी पहचान कर ली गई है. इनकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपी डैनी जामिया नगर इलाके का रहने वाला है. वह दसवीं तक पढ़ा है. उसके ऊपर पहले से तीन मामले दर्ज पाए गए हैं.