नई दिल्ली: राजधानी के वजीराबाद पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. ऑटो लिफ्टर शिवकुंज बुराड़ी का रहने वाला है. पिकेट चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर पुलिस को देख भागने लगा, पुलिस टीम ने करीब एक किलोमीटर तक चोर का पीछा कर गिरफ्तार किया.
24 घंटे के अंदर ही चोर गिरफ्तार
दरअसल वजीराबाद थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि अजीत गुप्ता के घर के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी और 24 घंटे में ही चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली. वजीराबाद पुश्ते पर देर शाम पुलिस पिकेट पर वाहनों की जांच जारी थी, तभी जगतपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार आया. जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तभी कॉन्स्टेबल अरुण ने मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया. करीब एक किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार कॉन्स्टेबल अरुण ने उस बाइक सवार को पकड़ लिया और उसे जब मोटरसाइकिल के कागज मांगे तो, कोई भी डाक्यूमेंट्स देने में वह कामयाब नहीं रहा.
पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ
जब उससे पूछताछ की तो, उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल 25 फुटा रोड वजीरबाद से चुराई है. जब मोटरसाइकिल के डिटेल चेक की गई तो, मोटरसाइकिल वजीराबाद से ही चोरी हुई थी. इसके बाद बुराड़ी के शिव कुंज में रहने वाले प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. फिलहाल पुलिस से पूछताछ कर रही है कि इसने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.