नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में एक युवक की इस बात पर हत्या कर दी गई कि उस युवक ने अपने साथी से उसकी फुफेरी बहन का मोबाइल नंबर मांग लिया था.
नंबर मांगे जाने के बाद से दोस्त ने मन में दुश्मनी ठान रखी थी, जिसका नतीजा यह निकला कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित उसके साथियों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के पिता ने दर्ज करवाई एफआईआर
बता दें कि मृतक के पिता श्रीपाल ने अपने पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पुलिस में धारा 147/148/149/302/34 मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी सेंट्रल जोन ने की मामले की पुष्टि
बादलपुर में हुई हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंर का कहना है कि पीड़ित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.