नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस पीसीआर यूनिट में चाकू की नोक पर लूटी गई स्कूटी को बरामद करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है. जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. पीसीआर की डीसीपी उषा रंग नानी के अनुसार तरुण एंक्लेव इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर यूनिट को सूचना मिली की तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक युवक से उसकी स्कूटी लूट ली है.
मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट को पीड़ित युवक ने बताया कि तीनों बदमाश स्कूटी लूटकर झुग्गी की तरफ फरार हो गए हैं. पीसीआर यूनिट ने तुरंत युवक को अपने साथ लिया और उन तीनों की तलाश शुरू कर दी.
स्कूटी पर घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा
तलाश करने के दौरान पीड़ित युवक ने अपनी स्कूटी पर एक शख्स को घूमते हुए देखा. शख्स को देखते ही युवक ने उसे पहचान लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और उससे वह स्कूटी भी बरामद कर ली, जो उसने अपने दोनों साथियों के साथ पीड़ित से लूटी थी.
पकड़े गए बदमाश की पहचान सुभाष के रूप में हुई है. पीसीआर यूनिट ने पकड़े गए बदमाश और स्कूटी को मंगोलपुरी पुलिस के हवाले कर दिया है, ताकि पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सके.
यह भी पढ़ेंः- डाबड़ी पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार