नई दिल्ली: राजधानी के नई दिल्ली जिला के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर देर रात करीब एक बजे पीसीआर कॉल से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, जिसके बाद पीसीआर की कई टीमें एक-एक कर मौके पर पहुंची और साथ ही आला अधिकारी भी पहुंचे.
रेस लगाते समय लगा रहे थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां 2 पुरूष, तीन महिलाएं और एक किशोर मौजूद था. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह लोग इंडिया गेट से युलू बाइक किराए पर लेकर आसपास घूम रहे थे. इस दौरान उन्होंने रेस लगाना शुरू कर दिया और कुछ देशों के आधार पर एक दूसरे के नाम रख लिए, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था.
ये भी पढ़ें:- अब गाजियाबाद में लगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा'
पुलिस सभी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
रेसिंग के दौरान उन्होंने हल्की आवाज में किसी के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जो पास ही में मौजूद कुछ लोगों ने सुन लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.