दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बदलपुर के एक गांव में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके नाबालिक बेटे को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया है कि घर में सो रहे हैं, अपने नाबालिक बेटे से तंबाकू और पानी मांगना महिला को भारी पड़ गया. जब बेटे की नींद में खलल पड़ने से परेशान नाबालिग बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया है कि आरोपी अपनी मां की हत्या के बाद यह बात फैला दी कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मां की हत्या कर दी है, लेकिन पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो, उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने नाबालिग लड़के को अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस को किया गुमराह
आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि घटना के समय वह अपनी मां के साथ घर में अकेला ही था. उसके पिता और उसका बड़ा भाई दोनों एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात हैं. पिता एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए वसुंधरा गए थे, जबकि उसका बड़ा भाई ड्यूटी पर था. घर में उसके सिवा कोई नहीं था और उसकी मां लगातार उसे पानी और तंबाकू लाने की बात कह रही थी. इसके कारण वह सो नहीं पा रहा था, इस कारण से उसने अपनी मां की गला घोटकर हत्या कर दी.
इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के एसपी का कहना है कि नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर चाइल्ड रिमांड होम भेज दिया गया है. वहीं परिजनों का दावा है कि नाबालिग आरोपी को एक माह पहले सांप ने डसा था, इसके बाद से वह चिड़चिड़ा हो गया था और गुस्से में ये कृत्य कर दिया है.