नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान आम जनता को भले ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन वहीं अपराधिक गतिविधियों में काफी कमी आई थी. वहीं अनलॉक 1.0 को शुरू होते ही अपराधी भी सक्रिय हो गए. इन्हीं अपराधियों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत थाना फेस 3 पुलिस ने क्षेत्र के छिजारसी के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने लूट के 6 मोबाइल के साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की.
पुलिस ने पकड़ा दो शातिर लुटेरे
थाना फेस 3 पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को थाना क्षेत्र के रायल इनफिल्ड तिराहा से गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल, लूट के 6 मोबाईल फोन बरामद किए हैं. जिस संबंध में थाना फेस 3 ने धारा 411/414/482 में मुकदमा पंजीकृत किया. पकड़े गए आरोपियों में विजय पुत्र पातीराम और साहिल पुत्र शौकीन है.
दोनों का आपराधिक इतिहास
2017 में विजय सीआरपीसी थाना फेस-3 से जेल जा चुके हैं. इसके साथ ही 2019 में लूट की धारा में भी थाना एत्माददौल्ला जिला आगरा से जेल जा चुका है. वहीं साहिल भी 2018 में धारा 25 ए एक्ट , 2019 में चोरी और लूट में थाना दादरी से जेल जा चुका है.
पकड़े गए दोनों लुटेरों के संबंध में थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं और यह कई बार लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी और थानों से की जा रही है.