नई दिल्ली/नोएडा: चाकू के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक शख्स को नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने याकूबपुर चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
महिला अपने घर जा रही थी
बताया जा रहा है कि बुधवार को एक कंपनी से महिला अपने घर जा रही थी. उसी दौरान आरोपी ने चाकू के दम पर महिला से मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद महिला द्वारा आरोपी की हुलिया बताए जाने के आधार पर पुलिस जांच में जुटी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे लूटा हुआ मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने धारा 392, 411, 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया है.
आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा
वहीं इस संबंध में थाना फेस 2 के थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा है. इसके द्वारा कितनी लूट की वारदातें अबतक की गई हैं और इसके अपराधिक इतिहास क्या है? इसकी जानकारी जिले के अन्य थानों से ली जा रही है.