नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने थाना क्षेत्र के गढ़ी गोल चक्कर के पास से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे और चोर है. जो टीम बनाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं.
वहीं चोरी करने के लिए अलग टीम और लूट के लिए अलग टीम बनाकर वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी मास्टर माइंड हैं, जो गैंग का नेतृत्व करते हैं, जिसमें एक आरोपी 2015 में लूट के मामले में जेल जा चुका है और जिसपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से लूट और चोरी के सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी जितेंद्र, शेरा, इकरार, ललित, रब्बान,निवाजी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर , 2 जिंदा कारतूस व 4 चाकू बरामद किये गये हैं.
पुलिस का क्या है कहना
लूट और चोरी की वारदात करने वाले गिरफ्तार 6 आरोपियों के संबंध में थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं. इन आरोपियों में ललित और निवासी दोनों मास्टरमाइंड है, जो पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुके हैं. खासकर ललित के ऊपर गैंगस्टर लगा हुआ है और यह 2015 में वाजिदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर 27 लाख रुपये कि हुई लूट में आरोपी था, जो पहले जेल जा चुका है. इस मामले में फिलहाल सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.