ETV Bharat / jagte-raho

लाकॅडाउन और धारा 144 के दौरान चोरी करने का प्रयास करते ही बचा अलार्म - corona

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन और धारा 144 के दौरान भी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपनी जगह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 का एक मामला सामने आया है, जहां एटीएम में गार्ड चोरी करने का प्रयास कर रहा था.

Noida, during the lockdown and section 144, theft incident are seen active in their place.
गार्ड दिनेश
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन और धारा 144 के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही लोगों को अपने आप को कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षित करने का आह्वान किया जा रहा है.

लॉकडाउन में भी चोरी की वारदते थम नहीं रही है.

वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपनी जगह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 का आया, जहां एटीएम में गार्ड चोरी करने का प्रयास कर रहा था.


एटीएम में चोरी का प्रयास
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में एक गार्ड ने लॉकडाउन और धारा 144 के दौरान चोरी का प्रयास किया. गार्ड एटीएम में चोरी का प्रयास कर ही रहा था, तभी एटीएम में लगा अलार्म बज गया.

अलार्म बजने के साथ ही मौके से गार्ड फरार हो गया. इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने थाने पर गार्ड के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सीसीटीवी कैमरे के आधार पर FIR की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ घंटों बाद गार्ड को क्षेत्र के रजनीगंधा के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस की कार्रवाई
थाना पुलिस ने गार्ड दिनेश को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 379 और 511 के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखकर गार्ड की गिरफ्तारी करने के साथ ही उसे जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पता करने में लगी है कि इससे पहले भी इसके ने कोई घटना की गई है या नहीं.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन और धारा 144 के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही लोगों को अपने आप को कोरोना से बचाने के लिए सुरक्षित करने का आह्वान किया जा रहा है.

लॉकडाउन में भी चोरी की वारदते थम नहीं रही है.

वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपनी जगह सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 का आया, जहां एटीएम में गार्ड चोरी करने का प्रयास कर रहा था.


एटीएम में चोरी का प्रयास
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में एक गार्ड ने लॉकडाउन और धारा 144 के दौरान चोरी का प्रयास किया. गार्ड एटीएम में चोरी का प्रयास कर ही रहा था, तभी एटीएम में लगा अलार्म बज गया.

अलार्म बजने के साथ ही मौके से गार्ड फरार हो गया. इस संबंध में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने थाने पर गार्ड के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सीसीटीवी कैमरे के आधार पर FIR की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ घंटों बाद गार्ड को क्षेत्र के रजनीगंधा के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस की कार्रवाई
थाना पुलिस ने गार्ड दिनेश को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 379 और 511 के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखकर गार्ड की गिरफ्तारी करने के साथ ही उसे जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पता करने में लगी है कि इससे पहले भी इसके ने कोई घटना की गई है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.