नई दिल्ली: नजफगढ़ पुलिस ने लगभग एक दर्जन मामलों में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान आशीष कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने चुराया हुआ म्यूजिक सिस्टम और एक बटनदार चाकू बरामद किया है.
शिकायत पर दर्ज किया मामला
डीसीपी के अनुसार नजफगढ़ थाने में एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसके अंदर से म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर इस मामले में आगे की छानबीन शुरू की.
साईं बाबा मंदिर के पास से किया गिरफ्तार
जिसके बाद नजफगढ़ एसएचओ की देखरेख में एएसआई महेंद्र, पीएसआई लाखरा और कॉन्स्टेबल सोनू ने वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज निकालकर इस चोर की पहचान की और इसे नजफगढ़ स्थित साईं बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस टीम ने चुराया हुआ म्यूजिक सिस्टम और एक चाकू बरामद किया है.
पहले से दर्ज हैं 11 मामले
वहीं पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि लूटपाट और स्नेचिंग के 11 मामलों में शामिल है, जिसमें कि 7 मामले नजफगढ़ थाने में ही दर्ज हैं और 4 मामले बाबा हरिदास नगर थाने में दर्ज है. इसके साथ ही इसने पुलिस को यह बताया कि यह नजफगढ़ थाने का बीसी भी है.