नई दिल्ली: न्यू उस्मानपुर इलाके में दो नौजवानों की सूझबूझ से स्थानीयों ने गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वाले से मोबाइल छीनकर भाग रहे स्कूटी सवार युवक को पकड़ और उसकी पिटाई कर दी. वहीं आरोपी का दूसरा साथी मौका पाते ही फरार हो गया.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया गया. इस पूरे मामला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बता दें कि मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में लगने वाली ब्रह्मपुरी की गली नंबर 13 का है. सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. रसोई गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन गली से गुजर रहा था, तभी पीछे से आए दो स्कूटी सवारों ने डिलीवरी मैन से मोबाइल झपट लिया और भागने लगे.
तभी अपने घर के आगे खड़ा नैजवान तुषार स्कूटी के पीछे भागा, जबकि चंद कदम की दूरी पर खड़े पीयूष को समझते देर नहीं लगी और उसने स्कूटी को जोर का धक्का मार दिया. जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक गिर गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे.
पीड़ित डिलीवरी मैन की तहरीर पर मामला दर्ज
सीसीटीवी में दिख रहा है कि कैसे पीयूष और तुषार ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक झपटमार को दोनों नौजवानों ने गली के अन्य लोगों और डिलीवरी मैन की मदद से दबोच लिया. जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दी गई, सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित डिलीवरी मैन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें:-महिला की सूझबूझ से एम्स पीसीआर टीम ने मोबाइल स्नैचर को दबोचा
पुलिस के मुताबिक पकड़े युवक की पहचान चौहान बांगर निवासी जीशान पुत्र शुजाऊ द्दीन (22) के रूप में हुई. पूछताछ में इसने खुलासा किया कि इसका साथी जाफराबाद निवासी शाहरुख था. जो कि मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की सिल्वर कलर की स्कूटी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 2 एसआर-1722 भी बरामद कर ली है.
नौजवानों के साहस को सलाम, मिला इनाम
नौजवानों ने जिस साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों झपटमारों से लोहा लेते हुए उन्हें न केवल दबोचने में मदद की. बल्कि डिलीवरी मैन से हुई झपटमारी की वारदात को भी टाल दिया. क्षेत्रवासियों ने दोनों नौजवानों पीयूष और तुषार के साहस की सराहना की बल्कि इलाके में रहने वाले समाजसेवी शंकर लाल गौतम ने इन नौजवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.