नई दिल्ली/नोएडा : असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व मनाने के लिए नोएडा स्टेडियम में हजारों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान अवांछित तत्वों ने जमकर हाथ साफ किए. मेले में लगभग 50 से 55 लोगों के मोबाइल फोन या तो चोरी हो गए या फिर छीन लिए गए.
बच्चों ने लोगों से मोबाइल छीन कर भागे
जानकारी के मुताबिक विजयादशमी के पर्व पर नोएडा स्टेडियम में रावण दहन देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा थी. परिसर में लोगों के मनोरंजन के लिए मेला भी लगा हुआ था. उसमें आए कई लोगों की जेब से मोबाइल फोन गायब हो गया. कुछ पीड़ितों ने चोरी, मोबाइल छीनने और लूटने की शिकायत की है. उनका कहना है कि कुछ ऐसे बच्चे थे, जो उनके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए.
इसी बीच थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने 14 लोगों को धारा 151 और 107 और 116 में गिरफ्तार किया है. जेल भेजे गए लोगों में हरौला निवासी 20 वर्षीय सुमित श्रीवास्तव, आजादपुर दिल्ली निवासी राहुल, दल्लूपुरा निवासी विशाल गुप्ता, सेक्टर 25ए झुग्गी निवासी दुखा मुखिया, साहिबाबाद निवासी शालू, हापुड़ निवासी तनवीर ,साहिबाबाद निवासी बबलू, दिल्ली निवासी आमिर, सेक्टर 51 निवासी रामजीत, कल्याणपुर निवासी सोनी, शीतल, पूजा, प्रीति और कल्पना शामिल है.