ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबादः किसानों के धरने में मिला मुरादनगर का गुमशुदा व्यापारी - गाजियाबाद किसान धरना यूपी गेट पुलिस गुमशुदा व्यापारी

मुरादनगर इलाके से लापता हुए व्यापारी प्रवीण कुमार को किसानों के धरने से बरामद किया गया है. उन्होंने खुद को छिपाने के लिए धरने की जगह को चुना था. बताया जा रहा है कि प्रवीण पर काफी ज्यादा उधार हो गया था.

Missing businessman from Muradnagar of Ghaziabad found in farmers strike
किसानों के धरने में मिला मुरादनगर का गुमशुदा व्यापारी
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर इलाके से लापता हुए व्यापारी प्रवीण कुमार को किसानों के धरने से बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रवीण पर काफी ज्यादा उधार हो गया था, जिसके चलते वह खुद ही घर से चले गए थे.

किसानों के धरने में मिला मुरादनगर का गुमशुदा व्यापारी
किसानों धरना थी छिपने की अच्छी जगह

बता दें कि बीती एक दिसंबर को मुरादनगर पुलिस को प्रवीण कुमार की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. पुलिस तब से उसकी तलाश रही थी. बृहस्पतिवार को यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने से प्रवीण को पुलिस ने तलाश लिया. प्रवीण ने पूछताछ में बताया है कि छिपने के लिए किसानों के धरने से अच्छी जगह नहीं थी. वहां पर खाने-पीने की भी व्यवस्था थी. व्यापारी की गाड़ी को भी पुलिस ने धरना स्थल से बरामद कर लिया है. प्रवीण का परिवार उनके वापस आने पर काफी राहत महसूस कर रहा है.

किसान की वेशभूषा पहनने की कोशिश

प्रवीण ने किसानों के धरने में शामिल होने के लिए खुद की वेशभूषा को भी वैसा ही करने की कोशिश की थी. हालांकि, इसमें कामयाब नहीं मिल पाई थी. सिर पर गमछा बांधकर रोजाना प्रवीण किसानों के धरने में शामिल हो रहे थे.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर इलाके से लापता हुए व्यापारी प्रवीण कुमार को किसानों के धरने से बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रवीण पर काफी ज्यादा उधार हो गया था, जिसके चलते वह खुद ही घर से चले गए थे.

किसानों के धरने में मिला मुरादनगर का गुमशुदा व्यापारी
किसानों धरना थी छिपने की अच्छी जगह

बता दें कि बीती एक दिसंबर को मुरादनगर पुलिस को प्रवीण कुमार की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. पुलिस तब से उसकी तलाश रही थी. बृहस्पतिवार को यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने से प्रवीण को पुलिस ने तलाश लिया. प्रवीण ने पूछताछ में बताया है कि छिपने के लिए किसानों के धरने से अच्छी जगह नहीं थी. वहां पर खाने-पीने की भी व्यवस्था थी. व्यापारी की गाड़ी को भी पुलिस ने धरना स्थल से बरामद कर लिया है. प्रवीण का परिवार उनके वापस आने पर काफी राहत महसूस कर रहा है.

किसान की वेशभूषा पहनने की कोशिश

प्रवीण ने किसानों के धरने में शामिल होने के लिए खुद की वेशभूषा को भी वैसा ही करने की कोशिश की थी. हालांकि, इसमें कामयाब नहीं मिल पाई थी. सिर पर गमछा बांधकर रोजाना प्रवीण किसानों के धरने में शामिल हो रहे थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.