नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर इलाके से लापता हुए व्यापारी प्रवीण कुमार को किसानों के धरने से बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले की जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रवीण पर काफी ज्यादा उधार हो गया था, जिसके चलते वह खुद ही घर से चले गए थे.
बता दें कि बीती एक दिसंबर को मुरादनगर पुलिस को प्रवीण कुमार की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. पुलिस तब से उसकी तलाश रही थी. बृहस्पतिवार को यूपी गेट पर चल रहे किसानों के धरने से प्रवीण को पुलिस ने तलाश लिया. प्रवीण ने पूछताछ में बताया है कि छिपने के लिए किसानों के धरने से अच्छी जगह नहीं थी. वहां पर खाने-पीने की भी व्यवस्था थी. व्यापारी की गाड़ी को भी पुलिस ने धरना स्थल से बरामद कर लिया है. प्रवीण का परिवार उनके वापस आने पर काफी राहत महसूस कर रहा है.
किसान की वेशभूषा पहनने की कोशिश
प्रवीण ने किसानों के धरने में शामिल होने के लिए खुद की वेशभूषा को भी वैसा ही करने की कोशिश की थी. हालांकि, इसमें कामयाब नहीं मिल पाई थी. सिर पर गमछा बांधकर रोजाना प्रवीण किसानों के धरने में शामिल हो रहे थे.