नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने मोनू नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके पास से पुलिस नेकरीब डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया है.
आरोपी से गांजा बरामद
बता दें कि मंगलवार को महरौली थाने के पुलिस स्टाफ ने गश्त के दौरान देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ में एक पॉलीथिन बैग संदिग्ध हालत में ले जा रहा है. जिस पर पुलिस को शक हुआ. जिसे देखते ही पुलिस ने तुरंत ही उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन रुकने के बजाय वह वहां से भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़कर तुरंत दबोच लिया. पॉलीथिन बैग की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लगभग 1.5 किलोग्राम भांग / गांजा बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मोनू उर्फ मुन्ना निवासी छतरपुर पहाड़ी महरौली के रूप में हुई.
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह अनपढ़ है और मजदूर के रूप में काम करता है. लेकिन इस आय के साथ अपने परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है. इसलिए उसने कुछ महीनों के लिए जल्दी पैसा कमाने के लिए भांग / गांजा बेचना शुरू कर दिया.