नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी के महिंद्रा पार्क इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुकिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जहांगीरपुरी के ए ब्लॉक के गुरु नानक डेहरी पिछले काफी सालों से चल रही है.
लूट के बाद बदमाश फरार
यहां आज दिनदहाड़े बदमाश बाइक पर आए और दुकानदार को पिस्टल दिखाकर डराया. इसके बाद बदमाशों ने गल्ले में रखे हुए करीब 15000 से 20000 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौका ए वारदात से फरार हो गए.
पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी
इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरा के अधार पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा. वहीं आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई है, जो कि बुराड़ी के उत्तराखंड एन्क्लेव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. इसका इस्तेमाल बदमाश वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था.