ETV Bharat / jagte-raho

लाजपत नगर: ग्राहक बनकर करता था लोगों से ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 7:43 AM IST

लाजपत नगर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 1700 रुपये का सामान भी बरामद हुआ है.

Lajpat Nagar police arrested an accused of cheating in delhi
लाजपत नगर पुलिस

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 1700 रुपये का सामान भी बरामद किया है. वहीं आरोपी की पहचान विकाश उर्फ हनी के रूप में हुई है.


PCR को मिली थी शिकायत

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाने की पुलिस को ठगी को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि वह लाजपत नगर के सी-ब्लॉक में किराना की दुकान चलाता है और सामान की डिलीवरी भी देता है. उन्होंने कहा कि एच-ब्लॉक के डी-126 मकान गली से फोन आया की हमारे यहां सामान भेज दो, जिसके बाद हमने ऑर्डर के हिसाब से सामान पैक कर लड़का डिलीवरी देने के लिए उस गली में पहुंचा, जब लड़का सामान देने के लिए मकान के पास पहुंचा तो एक युवक ने सामान लेकर बोला की में अभी अंदर से आता हूं, फिर उसके बाद वह युवक नहीं आया. काफी देर हो जाने के बाद डीलीवरी बॉय ने अपने मालिक को फोन कर सारी जानकारी दी.

पिछले दो सालों से कर रहा था ठगी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनोज कुमार सिन्हा ने लाजपत नगर थाने के एसएचओ धरमदेव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी आजीविका के लिए कोई नौकरी नहीं थी. पहले वह अपना खर्चे चलाने के लिए स्नैचिंग-चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, लेकिन पिछले दो साल से वह ग्राहक बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 1700 रुपये का सामान भी बरामद किया है. वहीं आरोपी की पहचान विकाश उर्फ हनी के रूप में हुई है.


PCR को मिली थी शिकायत

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाने की पुलिस को ठगी को लेकर पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि वह लाजपत नगर के सी-ब्लॉक में किराना की दुकान चलाता है और सामान की डिलीवरी भी देता है. उन्होंने कहा कि एच-ब्लॉक के डी-126 मकान गली से फोन आया की हमारे यहां सामान भेज दो, जिसके बाद हमने ऑर्डर के हिसाब से सामान पैक कर लड़का डिलीवरी देने के लिए उस गली में पहुंचा, जब लड़का सामान देने के लिए मकान के पास पहुंचा तो एक युवक ने सामान लेकर बोला की में अभी अंदर से आता हूं, फिर उसके बाद वह युवक नहीं आया. काफी देर हो जाने के बाद डीलीवरी बॉय ने अपने मालिक को फोन कर सारी जानकारी दी.

पिछले दो सालों से कर रहा था ठगी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनोज कुमार सिन्हा ने लाजपत नगर थाने के एसएचओ धरमदेव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक कर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी आजीविका के लिए कोई नौकरी नहीं थी. पहले वह अपना खर्चे चलाने के लिए स्नैचिंग-चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, लेकिन पिछले दो साल से वह ग्राहक बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.