नई दिल्ली: कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक शख्स को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान समीर के रूप में हुई. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर किया गया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने मोबाइल और दो हजार कैश चोरी होने की बात कही थी. जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.
जल्द पैसा कमाने के चक्कर में देता था वारदात को अंजाम
आरोपी समीर ने पूछताछ में बताया कि उसके पास जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था. जल्द पैसा कमाने के लिए छोटी मोटी-चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया. उसने बताया कि चोरी के दो हजार रुपये खर्च कर दिए हैं. वहीं, मोबाइल बेचना चाह रहा था, लेकिन बेच नहीं पाया. आरोपी पर पहले से दो मामले दर्ज पाए गए हैं.