नई दिल्लीः लॉकडाउन के इस दौर में JNU कैंपस से चौकाने वाली खबर सामने आई है. कैंपस में रह रहे एक IAS अफसर के घर से लाखों रुपए के कैश और गहनों की चोरी हुई है. एमएचआरडी के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संस्थान में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत IAS अफसर काफी दिनों से JNU कैंपस में रह रहे थे. फरवरी में अफसर का ट्रांसफर आयुष मंत्रालय हिमाचल प्रदेश में हो गया.
8 मार्च को अधिकारी अपने परिवार के साथ हिमाचल गए थे. वहीं जाने की सूचना कैंपस के सिक्योरिटी चीफ को देकर गए थे. उसी दौरान देश में लॉकडाउन लग गया. वह तब से हिमाचल प्रदेश में ही थे. 3 मई को जब वह कैंपस में आए तो, देखा किसी ने उनके घर के पीछे से सेंधमारी कर गहनें, कैश और कीमती सामान गायब है.
JNU कैंपस मैं लगभग ढाई सौ पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं, जो JNU के हर गेट और हर क्षेत्र में तैनात रहते हैं. बावजूद इसके कैंपस में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देना चौंकाने वाली बात है. फिलहाल वसंत कुंज थाने में FIR दर्ज करा जांच शुरू कर दी है. सभी सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की जा रही है. वहीं गेट पर लगे CCTV की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.