ETV Bharat / jagte-raho

JNU कैम्पस में IAS अफसर के घर से लाखों के गहने और कैश चोरी

JNU कैम्पस में रह रहे एक IAS अफसर का ट्रांसफर हिमाचल प्रदेश हो गया था और इस दौरान लॉकडाउन भी लग गई थी. वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के पीछे से सेंध लगाकर किसी ने सामान गायब कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है.

Jewelry and cash stolen from IAS house in JNU campus
JNU कैम्पस चोरी
author img

By

Published : May 5, 2020, 12:29 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन के इस दौर में JNU कैंपस से चौकाने वाली खबर सामने आई है. कैंपस में रह रहे एक IAS अफसर के घर से लाखों रुपए के कैश और गहनों की चोरी हुई है. एमएचआरडी के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संस्थान में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत IAS अफसर काफी दिनों से JNU कैंपस में रह रहे थे. फरवरी में अफसर का ट्रांसफर आयुष मंत्रालय हिमाचल प्रदेश में हो गया.

JNU कैम्पस में IAS अफसर के घर से लाखों के गहने और कैश चोरी

8 मार्च को अधिकारी अपने परिवार के साथ हिमाचल गए थे. वहीं जाने की सूचना कैंपस के सिक्योरिटी चीफ को देकर गए थे. उसी दौरान देश में लॉकडाउन लग गया. वह तब से हिमाचल प्रदेश में ही थे. 3 मई को जब वह कैंपस में आए तो, देखा किसी ने उनके घर के पीछे से सेंधमारी कर गहनें, कैश और कीमती सामान गायब है.

JNU कैंपस मैं लगभग ढाई सौ पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं, जो JNU के हर गेट और हर क्षेत्र में तैनात रहते हैं. बावजूद इसके कैंपस में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देना चौंकाने वाली बात है. फिलहाल वसंत कुंज थाने में FIR दर्ज करा जांच शुरू कर दी है. सभी सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की जा रही है. वहीं गेट पर लगे CCTV की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

नई दिल्लीः लॉकडाउन के इस दौर में JNU कैंपस से चौकाने वाली खबर सामने आई है. कैंपस में रह रहे एक IAS अफसर के घर से लाखों रुपए के कैश और गहनों की चोरी हुई है. एमएचआरडी के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संस्थान में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत IAS अफसर काफी दिनों से JNU कैंपस में रह रहे थे. फरवरी में अफसर का ट्रांसफर आयुष मंत्रालय हिमाचल प्रदेश में हो गया.

JNU कैम्पस में IAS अफसर के घर से लाखों के गहने और कैश चोरी

8 मार्च को अधिकारी अपने परिवार के साथ हिमाचल गए थे. वहीं जाने की सूचना कैंपस के सिक्योरिटी चीफ को देकर गए थे. उसी दौरान देश में लॉकडाउन लग गया. वह तब से हिमाचल प्रदेश में ही थे. 3 मई को जब वह कैंपस में आए तो, देखा किसी ने उनके घर के पीछे से सेंधमारी कर गहनें, कैश और कीमती सामान गायब है.

JNU कैंपस मैं लगभग ढाई सौ पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड हैं, जो JNU के हर गेट और हर क्षेत्र में तैनात रहते हैं. बावजूद इसके कैंपस में इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देना चौंकाने वाली बात है. फिलहाल वसंत कुंज थाने में FIR दर्ज करा जांच शुरू कर दी है. सभी सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की जा रही है. वहीं गेट पर लगे CCTV की भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.