नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से 25 किलो गांजा और एक कार बरामद की है. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में की गई है. वह हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, नारकोटिक्स स्क्वाड टीम को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर गांजे के साथ बदरपुर की ओर आने वाले हैं. इसके आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी बिजेंद्र बिधूडी ने इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में टीम बनाई, जिसमें एसआई गौरव दलाल समेत तीन एएसआई और दो हेड कान्स्टेबल को शामिल किया. इस टीम ने धौला पीर, लाड़ो सराय के पास एमबी रोड पर एक जाल बिछाया.
आरोपी के पास से 25 किलो गांजा बरामद
टीम ने बदरपुर की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाकर चेकिंग की, जिसमें 25 किलो गांजा मिला. बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एनसीआर इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करता है और संभावित ग्राहकों को ही गांजे की आपूर्ति करता है. फिलहाल टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.