नई दिल्ली: राजधानी समेत देश में कोर्ट के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से पॉलिथीन बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रहीं है. ये फैक्ट्री मालिक धड़ल्ले से कोर्ट के आदेश का मजाक बना रहे है. प्रशासन की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बन रही है.
मासूम के शव को दफना चुका था परिवार
हादसा गांधी नगर इलाके का है शनिवार की शाम अमृत फैक्ट्री में खेलते हुए चला गया था. जहां पर उसे करंट लगा और बेसुध हालात में वो वहीं गिर गया.
पड़ोसी ने बच्चे को देखा तो परिवार को बताया जिसके बाद बच्चे को तुरंत चाचा नेहरू अस्पताल लेकर गए. जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद सभी की सलाह पर वहीं से शमशान घाट ले जाकर बच्चे को दफना दिया गया.
नंगी तार से लगा करंट
बच्चे की मौत से पूरा परिवार गमगीन था क्योंकि 5 लड़कियों के बाद परिवार को एक बेटा नसीब हुआ था. इस बीच परिवार में किसी ने बताया कि फैक्ट्री में जहां बच्चा पड़ा हुआ था. वहां बिजली की नंगी तारे है, जिससे बच्चे को करंट लगा है और उसी से उसकी मौत हुई है. जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार से बात की तो पता चला कि बच्चा तो दफना दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात 2 बजे बच्चे के शव को शमशान घाट जाकर जमीन से निकाल गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ताकि बच्चे की मौत का खुलासा हो सके.