ETV Bharat / jagte-raho

गुरुग्राम: सोहना में अरावली पहाड़ी में हो रहा अवैध खनन, प्रशासन ने बंद की अपनी आंखें - अरावली पहाड़ी

सोहना के तहत आने वाले रायसीना गांव के पहाड़ियों में भू-माफिया जमकर अवैध कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं. भू-माफिया सरेआम एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन अपनी आंखें बंद करके सो रहा है.

अरावली पहाड़ी में हो रहा अवैध खनन etv bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:00 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम : सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आने वाले गांव रायसीना के पहाड़ों में भू-माफिया जमकर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं. भू-माफिया सरेआम एनजीटी के आदेशों उल्लंघन कर रहे हैं. इससे पहले सोहना नगर परिषद ने शिकायत मिलने पर भू-माफियाओं के खिलाफ मामूली सी कार्रवाई की थी और अवैध रुप से बनाई गई दीवारों को गिराया गया था. लेकिन भू-माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. वे फिर से पहाड़ों का अवैध खनन करके दोबारा से कंट्रक्शन करने में लगे हुए है.

अरावली पहाड़ी में हो रहा अवैध खनन

अरावली पहाड़ियों में भू माफियाओं का बोलबाला है. भू-माफिया पहाड़ों में अवैध खनन करके वहां अवैध रुप से निर्माण कर रहे हैं. वहीं कुछ भू-माफिया अवैध रुप से चारदिवारी बनाकर पूरा पहाड़ ही कब्जे में कर रखे हैं. इस अवैध कंस्ट्रक्शन में भू-माफिया पहाड़ों का ही खनन करके उसके पत्थरों की दिवार बना रहे हैं. जबकी सुप्रीम कोर्ट का यह सख्त आदेश है कि अरावली पहाड़ में खनन पूरी तरीके से प्रतिबंधित है. लेकिन लचर प्रशासन व्यवस्था के कारण भू-माफियाओं के हौसलें बुलंद है. अवैध खनन करके भू-माफिया ना सिर्फ पहाड़ों बल्कि जंगलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

आश्चर्यजनक बात यह है कि सब कुछ पता होते हुए भी प्रशासन, वन विभाग और पॉल्यूशन विभाग इनके खिलाफ कुछ नहीं कर रहे हैं. हालांकि पहले सोहना नगर परिषद ने इन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करके निर्माण को तोड़ दिया था. लेकिन उसके बाद भी भू-माफियाओं में ना पुलिस का डर है और ना ही सुप्रीम कोर्ट का. वो बेतहाशा खनन करते जा रहे हैं.

इस मामले में सोहना की एसडीएम चिनार चहल से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी संज्ञान में आया है. नगर परिषद को दोबारा आदेश देकर जल्द ही अरावली में अवैध कंस्ट्रक्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम : सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आने वाले गांव रायसीना के पहाड़ों में भू-माफिया जमकर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं. भू-माफिया सरेआम एनजीटी के आदेशों उल्लंघन कर रहे हैं. इससे पहले सोहना नगर परिषद ने शिकायत मिलने पर भू-माफियाओं के खिलाफ मामूली सी कार्रवाई की थी और अवैध रुप से बनाई गई दीवारों को गिराया गया था. लेकिन भू-माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. वे फिर से पहाड़ों का अवैध खनन करके दोबारा से कंट्रक्शन करने में लगे हुए है.

अरावली पहाड़ी में हो रहा अवैध खनन

अरावली पहाड़ियों में भू माफियाओं का बोलबाला है. भू-माफिया पहाड़ों में अवैध खनन करके वहां अवैध रुप से निर्माण कर रहे हैं. वहीं कुछ भू-माफिया अवैध रुप से चारदिवारी बनाकर पूरा पहाड़ ही कब्जे में कर रखे हैं. इस अवैध कंस्ट्रक्शन में भू-माफिया पहाड़ों का ही खनन करके उसके पत्थरों की दिवार बना रहे हैं. जबकी सुप्रीम कोर्ट का यह सख्त आदेश है कि अरावली पहाड़ में खनन पूरी तरीके से प्रतिबंधित है. लेकिन लचर प्रशासन व्यवस्था के कारण भू-माफियाओं के हौसलें बुलंद है. अवैध खनन करके भू-माफिया ना सिर्फ पहाड़ों बल्कि जंगलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

आश्चर्यजनक बात यह है कि सब कुछ पता होते हुए भी प्रशासन, वन विभाग और पॉल्यूशन विभाग इनके खिलाफ कुछ नहीं कर रहे हैं. हालांकि पहले सोहना नगर परिषद ने इन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करके निर्माण को तोड़ दिया था. लेकिन उसके बाद भी भू-माफियाओं में ना पुलिस का डर है और ना ही सुप्रीम कोर्ट का. वो बेतहाशा खनन करते जा रहे हैं.

इस मामले में सोहना की एसडीएम चिनार चहल से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी संज्ञान में आया है. नगर परिषद को दोबारा आदेश देकर जल्द ही अरावली में अवैध कंस्ट्रक्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सोहना में अरावली पहाड़ी का हो रहा चीर हरण।
जम कर हो रहा है अवैध कंट्रक्शन
सोहना के नगरपरिषद वार्ड नंबर एक मे भू माफिया मचा रहे आतंक
एनजीटी के आदेशों की उड़ रही धज्जिया
वन विभाग,पॉल्यूशन विभाग व जिला योजनाकार विभाग ने भी बंद की अपनी आँखेंBody:एंकर..सोहना नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आने वाले गाव रायसीना के पहाड़ों में भूमाफिया जमकर अवैध रूप से कंट्रक्शन कर रहे हैं ...भू माफिया सरेआम एनजीटी के आदेश उल्लंघन कर रहे हैं इससे पहले सोहना नगर परिषद में शिकायत मिलने पर भू माफियाओं के खिलाफ मामूली सी कार्रवाई करके अवैध निर्माण की गई दीवारों को गिराया गया था ...लेकिन भू माफियाओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है ... पहाड़ों अवैध खनन करके दोबारा से कंट्रक्शन करने में लगे हुए है..
वीओ...सोहना के समीप अरावली पहाड़ियों में गांव रायसिना के समीप भूमाफिया पूरी तरह से सक्रिय है... भू माफिया पहाड़ों में अवैध खनन करके वहां पर अवैध रूप से कंट्रक्शन कर चार दिवारी बना कर अपना कब्जा जमाने मे लग रहे हैं .. इस अवैध कंट्रेशन में भूमाफिया पहाड़ों के ही पत्थर इस्तेमाल कर रहे है ... जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार अरावली में अवैध खनन पर पूरी प्रतिबंद है .. इस अवैध खनन के साथ भूमाफिया जम कर अरावली की हरियाली को भी नुकसान पहुंचा रहै है ..पूरा मामला संज्ञान में होने के बाद भी वन विभाग,पॉल्यूशन विभाग,जिला योजनाकार विभाग के साथ साथ नगरपरिषद इन भूमाफियाओं पर करवाई करने में झिझक रही है ..हालांकि इससे पहले सोहना नगर परिषद ने इन भू माफियाओं के खिलाफ छोटी मोटी कार्रवाई की थी ... लेकिन उसके बाद भी भू माफिया बाज नहीं आ रहे व जमकर एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं ...Conclusion:वीओ.इस मामले को लेकर जब मीडिया द्वारा एसडीएम से पूछा गया तो एसडीएम महोदया ने बताया कि उक्त मामला अभी संज्ञान में आया है व नगरपरिषद को दोबारा से आदेश देकर जल्दी ही अरावली में अवैध रूप से कंट्रक्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी...
बाइट:- एसडीएम चिनार चहल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.