नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली मेट्रो पुलिस की स्पेशल स्टाफ और आईजीआई मेट्रो की जॉइंट पुलिस टीम ने मेट्रो पिलर से केबल (तार) चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चोरों की पहचान विनीत कुमार, सागर उर्फ शीतल और मनीष कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने 25 मीटर केबल भी बरामद की है, जो इन्होंने एरो सिटी मेट्रो लाइन के पिलर नंबर 250 से चुराई थी.
रेड मारकर किया गिरफ्तार
मेट्रो यूनिट के डीसीपी जितेंद्र मनी के अनुसार पुलिस टीम को इन तीनों चोरों के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए साउथ मेट्रो के एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अजय कुमार की टीम ने रेड मारकर तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढे़:-MTNL केबल चुराने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, 200 किलो केबल बरामद
14 मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में 14 मामलों का खुलासा हुआ है. इसके अलावा तीनों ने बताया कि वह पिछले चार-पांच सालों से विभिन्न मेट्रो ट्रैक पर केबल चोरी करने का काम करते हैं. वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी विनीत कुमार को एक मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने पीओ घोषित किया था. जबकि आरोपी सागर वसंत कुंज थाने का एक्टिव बेड करैक्टर है. वहीं आरोपी मनीष कुमार एक्टिव क्रिमिनल है, जो इन दोनों के साथ मिलकर केबल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.