नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट पुलिस ने एक यात्री को पकड़ा है, जो अपने साथ बिना लाइसेंस का हथियार लेकर दिल्ली से पेरिस जा रहा था. जिसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
49 मामलों का हुआ खुलासा
डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, इस साल एयरपोर्ट पुलिस ने ऐसे 49 मामलों का खुलासा किया है. जिसमें यात्री जाने अनजाने बिना लाइसेंस का हथियार लेकर यात्रा करते हुए पाए गए. लेकिन उन्हें सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के वक्त पकड़ लिया गया. एयरपोर्ट पर किसी भी तरह से बिना लाइसेंस के हथियार के साथ जाना एक ऐसा अपराध है, जिसमें आरोपी को बेल नहीं मिलती.
लगातार जागरूक कर रही है पुलिस
इसलिए पुलिस यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया वेबसाइट और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर सूचना देकर जागरूक कर रही है. जिसमें वह एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने सभी सामान की जांच कर लें, जिससे उन्हें कानूनी कार्रवाई का शिकार ना होना पड़े.