नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा की इकोटेक-1 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को जिला कन्नौज से उसके घर से गिरफ्तारी किया है. जो कन्नौज में ही मोबाइल की दुकान चलाता है.
बता दें कि गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. थाना इकोटेक-1पुलिस ने धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट और 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अभियुक्त अल्फैज पुत्र कय्यूब जनपद कन्नौज को उसके घर से गिरफ्तार किया है. जो 2019 से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव में है, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस का कहना
गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25000 रुपये का इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी इकोटेक -1 का कहना है कि 2019 में विवो कंपनी के मोबाइल से भरा एक ट्रक चोरी हुआ था. जिसमें कुछ मोबाइल इसने भी लिए थे, जबकि इसको यह पता था कि यह सामान चोरी का है. विवो कंपनी का मोबाइल भी इसके पास से बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.