नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध रूप से रंगदारी वसूलने वाले एक शातिर बदमाश को ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 7.62 एमएम की लाइसेंसी पिस्टल और मर्सिडीज गाड़ी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमर सिंह है.
पकड़े गए बदमाश के संबंध में बताया जाता है कि पहले लोगों से उनके काम के दौरान रंगदारी मांगी जाती है और अगर किसी ने देने से मना किया तो उन्हें धमकी देते हुए ब्याज सहित पैसा देने की बात कही जाती है. पकड़ा गए बदमाश का नाम अमर सिंह है और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा के दादूपुर में रहता है.
बता दें कि अभियुक्त ने थाना बिसरख क्षेत्र में 21 जुलाई को दर्ज मुकदमा में एक व्यक्ति को गाड़ी से ओवरटेक करके रंगदारी वसूलने की धमकी दी थी. जिस पर थाना बीटा-2 पुलिस ने व्यक्ति से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर तत्काल धारा 386 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को लाईसेंसी पिस्टल और 9 कारतूस के साथ ही घटना में प्रयुक्त मर्सीडिज गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
लोगों से रंगदारी वसूलने वाले की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. इसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इस से बरामद लाइसेंसी रिवाल्वर और गाड़ी के दम पर यह लोगों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था. फिलहाल इसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.