नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में जिला मुख्यालय परिसर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती वहां मिट्टी का तेल लेकर पहुंच गई. बता दें कि युवती ने पहले से ही आत्मदाह की चेतावनी लिखित में दी हुई थी, पुलिस की सतर्कता से युवती को आत्मदाह करने से रोका गया, और हिरासत में लिया गया.
युवती ने बताई आपबीती
युवती से पूछताछ की गई तो युवती ने अपना दर्द बताया कि वो मसूरी इलाके की रहने वाली है. पूर्व में युवती को गैंगरेप का शिकार बनाया गया था. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. युवती को जब इंसाफ नहीं मिला तो युवती ने आत्मदाह का फैसला लिया. फिलहाल पुलिस ने युवती को आश्वासन दिया है की युवती को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा, जिस जगह युवती मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी, उससे कुछ ही दूरी पर एसएसपी ऑफिस भी है.
आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी
युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, ऐसे में वो काफी डरी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि युवती से बातचीत की गई है और उसके बयान को क्रॉस वेरीफाई किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उसके बाद ही जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.