नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद इलाके में गुरुवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में आसिफ नाम के बदमाश को गोली लगी है. आसिफ का साथी फरमान भी पकड़ा गया है.
36 घंटे में पुलिस की चौथी मुठभेड़
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी साहिबाबाद इलाके से गुजरने वाला है. इसी सूचना के अधार पर पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से 2 बदमाश फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों में लिफ्ट देकर इनका गैंग लूटपाट करता है. गाजियाबाद में 36 घंटे में पुलिस की ये चौथी मुठभेड़ है.
टैक्सी में लोगों से करते थे लूटपाट
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि वह पहले टैक्सी लूटा करते थे और फिर टैक्सी में लोगों को बैठा लिया करते थे. रास्ते में लोगों को सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट कर लिया करते थे. हाल ही में नेशनल हाईवे पर कुछ महिलाओं के साथ भी इसी तरह की वारदात अंजाम दिए जाने की बात सामने आई थी. हालांकि यह बात पूरी तरह से साफ नहीं है यह गैंग उसमें शामिल था या नहीं.